राजेंद्र जाधव की अपील पर सुनवाई पूर्ण, शनिवार तक फैसला
जिजाऊ बैंक संचालक मंडल चुनाव
अमरावती/दि. 13- जिजाऊ बैंक के आगामी 31 दिसंबर को होने जा रहे संचालक मंडल के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में वर्तमान उपाध्यक्ष राजेंद्र जाधव के उम्मीदवारी आवेदन को डीडीआर व्दारा आक्षेप के बाद खारिज किए जाने के मामले में पुणे स्थित सहकार आयुक्त के पास अपील की गई. जाधव की अपील पर दोनों पक्षों व्दारा जिरह मंगलवार को पूर्ण हो जाने की जानकारी है. सहकार आयुक्त इस बारे में शनिवार तक निर्णय दे सकते हैं, ऐसी संभावना सहकारिता क्षेत्र के सूत्रों ने व्यक्त की.
उल्लेखनीय है कि जिजाऊ बैंक के चुनाव में जाधव ने नामांकन दायर किया था. उनके नामांकन पर सभासद प्रफुल्ल गुडधे, हरीभाउ लुंगे, गजानन टाले ने आपत्ति उठाई थी. फिर नियमों का हवाला देकर चुनाव निर्णय अधिकारी, उपनिबंधक शंकर कुंभार ने जाधव का उम्मीदवारी आवेदन नामंजूर कर दिया. जिससे जाधव ने सहकार आयुक्त पुणे की कोर्ट में अपील की. अब सहकार आयुक्त के निर्णय पर निगाहे टिकी है. यह भी बता दें कि उम्मीदवारों की अंतिम सूची चुनाव कार्यक्रम अनुसार 20 दिसंबर को घोषित होगी. उस दिन तक उम्मीदवार अपने नाम पीछे ले सकते हैं. 15 पदों के लिए 73 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.