अमरावती/दि.3– मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकने व जानलेवा हमला करने का प्रयास करने को लेकर नामजद विधायक रवि राणा की ओर से गत रोज गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए स्थानीय अदालत में आवेदन पेश किया गया था. जिस पर आज सुनवाई होना अपेक्षित था. किंतु आज सरकारी वकील द्वारा अदालत से एक दिन का अतिरिक्त समय मांगा गया. जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने आज होनेवाली सुनवाई को एक दिन के लिए मुल्तवी कर दिया. ऐसे में विधायक रवि राणा की अग्रिम जमानत याचिका पर कल शुक्रवार 4 मार्च को सुबह 11 बजे युक्तिवाद व सुनवाई होगी.
बता दें कि, इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने हेतु सरकारी वकील एड. सुनील देशमुख की विशेष तौर पर नियुक्ती की गई है. जिन्होंने मामले की व्याप्ती को देखते हुए अदालत से सुनवाई को एक दिन के लिए मुल्तवी करने की मांग की. वहीं इससे पहले आज हुई सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी एसीपी भारत गायकवाड व एपीआई राउत ने अदालत के समक्ष पेश होते हुए पुलिस का ‘से’ दाखिल किया.