जिप प्रभाग रचना पर सुनवाई 17 जून को
अमरावती/दि.14– जिला परिषद के 66 गट व पंचायत समिती के 132 गण निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप प्रभाग रचना को लेकर समूचे जिले से 77 आपत्तियां व आक्षेप प्राप्त हुए है. जिन पर आगामी शुक्रवार 17 जून को सुबह 11 बजे से सुनवाई शुरू की जायेगी. ऐसी जानकारी निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये टाईमटेबल के अनुसार 2 से 8 जून के दौरान नागरिकों से आपत्ति व आक्षेप मांगे गये थे. इस दौरान जिलाधीश कार्यालय के निर्वाचन विभाग में 77 नागरिकों द्वारा प्रभाग रचना को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज करायी गई. इनमें से कई शिकायतों में निर्वाचन क्षेत्र का सीमांकन सही तरीके से नहीं किये जाने, निर्वाचन क्षेत्र में शामिल कुछ पुराने इलाकों को जानबूझकर काट देने या नये क्षेत्र को गलत तरीके से गट या गण में शामिल किये जाने की बात कही गई है. इसके अलावा कुछ नागरिकों ने नये सिरे से तैयार किये गये 7 निर्वाचन क्षेत्र के नामों को लेकर भी अपनी आपत्ति दर्ज करायी है. इन सभी आपत्तियों व आक्षेपोें पर आगामी 17 जून सुनवाई करनी शुरू की जायेगी.