अमरावती

कोविड सेंटर जाकर मरीजों की सुन रहे व्यथाएं

जिले के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे विधायक राणा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – विधायक रवि राणा कोरोना हालातों को जानने के लिए जिले के ग्रामीण दौरे पर है. शुक्रवार को विधायक राणा ने अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर, परतवाडा के कोविड सेंटर का मुआयना किया. विधायक राणा ने कोविड सेंटर का बाहरी मुआयना न करते हुए सीधे कोरोना वार्ड में मरीजों से संवाद साधा.
अंजनगांव सुर्जी ग्रामीण अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर, अचलपुर उपजिला अस्पताल, बुरडघाट क्वारंटाइन सेंटर में खामिया देखने को मिली. वहां पर साफ सफाई का अभाव व मरीजों को घटिया किस्म का भोजना परोसे जाने पर वहां पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को विधायक राणा ने जमकर फटकार लगाई.
अंजनगांव सुर्जी ग्रामीण अस्पताल भेंंट के दौरान विधायक राणा के साथ पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. राहटे, डॉ. डोंगरे मौजूद थे. अंजनगांव सुर्जी में डेढ सौ बेड की क्षमता है जिसमें 30 ऑक्सीजन बेड है. हाल की स्थिती में 70 मरीज उपचार ले रहे है. यहां पर पहुंचकर विधायक राणा ने मरीजों की शिकायतें भी जान ली. इस समय युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी मंगेश कोकाटे, अजय देशमुख, विट्ठल ढोले, सुहास मोरे, अमोल दाभाडे, निलेश देशमुख, दशरथ येवले, तौसिफ भाई, लीलाबाई डिके, पवन गुहे, महेंद्र भगत ने बताया कि, यहां पर अस्थायी कामगारों के साथ आर्थिक छल किया जा रहा है.
ठेकेदार उन्हें कम वेतन दे रहा है जिसके बाद विधायक राणा ने बताया कि, वे अस्थायिक स्वास्थ्य सेवकों अन्याय नहीं होने देंगे. इसके बाद विधायक राणा ने अचलपुर, परतवाडा के क्वांरटाइन सेंटर को भेंट दी. यहां पर हाल की स्थिति में 27 मरीज भर्ती है. वहीं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल में 48 मरीज, कुटीर अस्पताल में 51 मरीज भर्ती होने की बात पता चली. इस समय डॉ. पाटिल, डॉ. टेकाडे, अधीक्षक विजय वानखडे, डॉ. किरण शिंदे, डॉ. जाकीर शाह के साथ मिलकर सभी अस्पतालों का विधायक राणा ने जायजा लिया. इस समय मरीजों को आवश्यक सुविधाओं को उपब्ध करवाने के निर्देश भी दिए. इस समय विधायक राणा ने बताया कि सांसद नवनीत राणा ने अमरावती में जम्बों ऑक्सीजन प्लांट मंजूर करवाया है जिसकी स्थापना व लोकार्पण जल्द ही की जाएगी. इसके अलावा कोेरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओ को मजबूत करने के लिए सांसद नवनीत राणा के माध्यम से पीएम फंड से बेड, वैंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, दवाईयां आदि सुविधाएं उपलब्ध कराकर दी जाएगी. इस समय जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, उपेंद्र बचले, बंटी केजडीवाल, राजू लोहिया, मनीष अग्रवाल, रवि गवई, पुरुषोत्तम बोरेकर, अनुराग चांदलानी, वैभव गोसावी, पवन कापसीकर, रवि वानखडे, बबलू वानखडे, सूजय काले, नितिन यादव, रवि साखरे, गोलू अथोटे, अविनाश तापडिया आदि उपस्थित थे.

Back to top button