अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र के मामले में कल सर्वोच्च न्यायालय में सुबह 11 बजे सुनवाई होगी. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनित सराण, न्यायमूर्ति अनिरुद्ध भोगे के अदालत में यह सुनवाई ऑनलाइन होगी. गौरतलब है कि पूर्व सांसद आनंदराव अडसूड व्दारा सांसद नवनीत राणा के जातिय प्रमाणपत्र के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जहां हाईकोर्ट व्दारा पूर्व सांसद आनंदराव अडसूड के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सांसद नवनीत राणा के जातिय प्रमाणपत्र को रद्द करने का फैसला जारी रखा गया था.
हाईकोर्ट के इस फैसलें को सांसद नवनीत राणा ने सुप्रिम कोर्ट में चुनौती दी थी जहां अब तक इस मामले में 4 से 5 तारीख हो चुकी है. अब 29 सितंबर को सुनवाई की तारीख सुप्रिम कोर्ट व्दारा दी गई थी. जिसमें कल 29 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होगी सर्वोच्च न्यायालय व्दारा कल सुनवाई के दौरान क्या अहम फैसला सुनाया जा सकता है इसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.