अमरावतीमुख्य समाचार

1 से 3 जुलाई तक हृदयरोग व स्त्री रोग जांच शिबिर

डॉ. माधुरी व डॉ. निलेश चांडक करेंगे जांच

अमरावती/दि.30– विश्व डॉक्टर्स दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. माधुरी चांडक (सोमाणी) व डॉ. निलेश चांडक द्वारा रवि नगर चौक स्थित खत्री हॉस्पिटल में स्त्री रोग व हृदयरोग जांच शिबिर का आयोजन 1 से 3 जुलाई तक किया जा रहा है. इस शिबिर में तीनों दिन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. माधुरी चांडक द्वारा रोजाना 20-20 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जायेगी. साथ ही बेहद अत्यल्प दरों पर विभिन्न तरह की टेस्ट करवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वहीं 3 जुलाई को हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. निलेश चांडक द्वारा अत्यल्प दरों पर कन्सलटेशन उपलब्ध कराया जायेगा और ईसीजी सहित विभिन्न तरह की रक्तजांच भी बेहद अत्यल्प दरों पर की जायेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया गया कि, डॉ. माधुरी चांडक द्वारा 1 से 3 जुलाई के दौरान रोजाना सुबह 12 से 3 व शाम 5 से 8 बजे तक महिला मरीजों की जांच की जायेगी. वहीं 3 जुलाई को डॉ. निलेश चांडक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इस शिबिर के तहत हृदयरोग से पीडित 20 मरीजों की स्वास्थ्य जांच करेंगे. इस शिबिर हेतु पंजीयन कराने और विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु रवि नगर चौक पर देवरणकर नगर रोड स्थित खत्री हॉस्पिटल मैटर्निटी एन्ड हार्ट केअर क्लिनिक में संपर्क किया जा सकता है. साथ ही शिबिर में आते समय अपने स्वास्थ्य एवं इलाज से संबंधित पिछली फाईल व रिपोर्ट लाना होगा.

Related Articles

Back to top button