पत्रकारों के लिए हर साल हृदयरोग निदान व जांच शिविर
संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल का आयोजन

अमरावती/दि.28– श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल की ओर से हर साल पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए हृदयरोग निदान व जांच शिविर का आयोजन निशुल्क की जाएगी, ऐसा विश्वास हॉस्पिटल के विश्वस्त द्वारा दर्शाया गया.
श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल व अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पहले पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए हृदयरोग निदान व जांच शिविर का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम संत अच्युत महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस समय पत्रकार संघ अध्यक्ष गोपाल हरणे, हॉस्पिटल के अध्यक्ष अनिल सावरकर, उपाध्यक्ष सुधीर दिवे, सचिव सागर पासेबंद, कोषाध्यक्ष मुकुंद वाईकर, विश्वस्त मनोज वाडेकर, डॉ. श्रीकांत देशमुख, सुधीर जोशी, शुभदा पोतदार, प्रा. मुरलीधर वाडेकर, नितिन कोल्हटकर, डॉ. गुणवंत डाहाणे, पत्रकार संघ के सचिव रवींद्र लाखोडे, उपाध्यक्ष अमोल इंगोले, कृष्णा लोखंडे उपस्थित थे.
शिविर में 55 लोगों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक सूचना डॉक्टरों द्वारा दी गई. शिविर में डॉ. विजय लेवटे, डॉ. शिवराज शिंदे, डॉ. माधुरी कोठारी ने प्रज्ञा मनवर, प्राजक्ता वाडेकर, अश्विनी मोहोड, रविना मोहोड, ज्योत्स्ना परतेकी, अंशुरानी वैद्य, वैष्णवी गोटांगे, सुमरती चिमोटे के सहकार्य से जांच की. अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से हॉस्पिटल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अस्पताल के विश्वस्तों का सत्कार किया गया. पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष गिरीश शेरेकर ने सभी विश्वस्तों का आभार माना. शिविर में पत्रकार और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे.