अमरावती

हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे अपने अस्पताल से मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

विधायक प्रताप अडसड का प्रतिपादन

धामणगांव शहर के कॉटन मार्केट परिसर में ‘आपला’ अस्पताल का शुभारंभ
धामणगांव रेलवे/ दि. 3- ग्रामीण क्षेत्र तथा मुख्य ग्रामीण अस्पताल से ज्यादा दूरी पर रहनेवाले हर व्यक्ति को हर छोटी बीमारी के लिए अस्पताल आना पडता है. इसके कारण इलाज में देर लगती है. साथ ही सफर पर खर्च होता है. कई बार असुविधा का सामना करना पडता है. इसके कारण राज्य शासन ने शुरू किए हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे ‘आपला’ अस्पताल का लाभ सभी सामान्य मरीजों को मिलेगा, ऐसा प्रतिपादन विधायक प्रताप अडसड ने व्यक्त किया.
धामणगांव शहर के कॉटन मार्केट चौक में इस अस्पताल का शुभारंभ विधायक प्रताप अडसड के हस्ते किया गया. इस समय तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल क्षीरसागर, ग्रामीण अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. महेश साबले, धामणगांव कृषि उपज बाजार समिति के संचालक गिरीश भूतडा, पूर्व पार्षद बंडू पाटिल, भाजपा शहर महासचिव अशोक शर्मा, बब्बूभाई, हरिभाउ कटयारमल, पांडे महाराज उपस्थित थे. यह अस्पताल सुबह 7 से दोपहर 2 और दोपहर 3 से रात 10 बजे तक शुरू रहेगा. 147 तरह की विभिन्न मेडिकल जांच मुफ्त की जायेगी. कार्यक्रम में डॉ. उज्वल गुल्हाने, डॉ. मृगया तोटे, डॉ. सविता अप्तूरकर , डॉ. वर्षा यादव, प्राजक्ता वानखडे, संदीप दुबे, डॉ. धीरज देशमुख, डॉ. रविंद्र डोंगरे, डॉ. मृगांक चांदुरे, डॉ. कल्पना हेंडवे, रवि कोलटेके, प्रशांत जोशी, प्रकाश बुंधाडे, प्रमोद पोहेकर, जयश्री अवचारे, मनीषा चव्हाण, आकाश चव्हाण, शुभम जयस्वाल, राजेंद्र लकडे, मिलिंद हेंडवे, तन्मय भगोले, मनोज सरदार, गजानन सोनोने, नितेश दातार, समर्थ जोशी, धीरज ढंगारे, आकाश रंगारी, किरण निकम व सभी गुट प्रवर्तक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button