अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

20 से 30 सितंबर तक रिम्स अस्पताल में हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर

विश्व हृदय दिवस पर हो रहा आयोजन

अमरावती/दि.20 – पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के सबसे बडे व अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित रिम्स अस्पताल में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर 20 से 30 सितंबर तक भव्य हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर के दौरान ख्यातनाम हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश चांडक व डॉ. आदित्य गुप्ता द्वारा नाममात्र की दरों पर मरीजों के हृदय की स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
इस हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान 10 हजार रुपए का खर्च रहने वाली एंजियोग्राफी टेस्ट केवल 5 हजार रुपए में की जाएगी. साथ ही 2300 रुपए का खर्च रहने वाली हृदय स्वास्थ्य जांच मात्र 1100 रुपए में और 1500 रुपए का खर्च रहने वाली ट्रेडमिल टेस्ट केवल 750 रुपए में की जाएगी. उपरोक्त जानकारी देते हुए रिम्स अस्पताल प्रबंधन द्वारा अधिकाधिक नागरिकों से इस हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने तथा विस्तृत जानकारी व पंजीयन हेतु 8446198223 तथा 805592913 पर संपर्क करने का आवाहन किया है.
बता दें कि, गंभीर से गंभीर स्थिति में रहने वाले मरीजों के इलाज हेतु 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी भरकम टीम तैयार रखने वाले पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के एकमात्र सबसे बडे अस्पताल रिम्स हॉस्पिटल द्वारा शरीर को स्वस्थ्य एवं चूस्त दुरुस्त रखने हेतु समय-समय पर विभिन्न तरह के स्वास्थ्य संबंधित शिविरों का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला के तहत विश्व हृदय दिवस का औचित्य साधते हुए 20 से 30 सितंबर के दौरान रिम्स अस्पताल में हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Back to top button