* शीघ्र शुरु होगा अवयव दान का ‘नोटो’ केंद्र
अमरावती/दि.8- विभागी संदर्भ सेवा अस्पताल अर्थात सुपर स्पेशालिटी में शीघ्र ही हृदय रोग, कर्क रोग, मेंदू विकार पर उपचार उपलब्ध होने जा रहा है. ऐसे ही यह उपचार गरीब मरीजों को सरकारी मेडिकल योजनाओं अंतर्गत लगभग मुफ्त अथवा अल्प शुल्क में उपलब्ध होगा, ऐसी जानकारी अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे ने दी. उल्लेखनीय है कि मूत्रपिंड सहित अनेक गंभीर बीमारियों पर पहले ही उपचार सुविधा उपलब्ध है. 20 से अधिक रुग्णों का किडनी ट्रांसप्लांट भी यहां सफलतापूर्वक हो चुका है. अवयव दान संबंधी नेशनल ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन अर्थात नोटो का केंद्र भी अस्पताल परिसर में आरंभ होने की जानकारी डॉ. नरोटे ने दी. इससे अवयव दान के मामले में अमरावती देश के नक्शे पर रहेगा. जिसका यहां के रुग्णों को लाभ हो सकेगा.
* गंभीर बीमारियों का सस्ता उपचार
सुपर स्पेशालिटी गत 10 वर्षो से अमरावती और आसपास के जिले के मरीजों को सेवा दे रहा है. अनेक दुर्धर रोगों का यहां शासकीय योजनाओं में उपचार हो रहा है. अभी भी विविध बीमारियों से ग्रस्त तकरीबन 450 रुग्णों का इलाज चल रहा है. उन्हें शासकीय योजनाओं से आर्थिक मदद भी की जा रही है. किडनी ट्रांसप्लांट यहां हो चुके है. मरीज सरकारी मदद से अब तंदुरुस्त होकर अपने काम पर लगे हैं.
* क्या कहते हैं अधीक्षक
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे ने बताया कि, अस्पताल में आनेवाले रुग्ण को महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना तथा प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना का लाभ यथासमय दिया जाता है. उपचार नि:शुल्क होता है. इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और कागजात आवश्यक है. डॉ. नरोटे के अनुसार अनेक चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी के सहयोग से उपचार हो रहा है.
* क्रॉस किडनी प्लैटेशन
डॉ. नरोटे ने बताया कि, किडनी अर्थात मूत्रपिंड के प्रत्यारोपण की अनेक चिकित्सा यहां सफल हो चुकी है. पिछले वर्ष तक प्रत्यारोपण हेतु नागपुर से विशेषज्ञ का दल आता था. जल्द ही क्रॉस किडनी प्लैटेंशन यहां होगा. इसमें एक मरीज के रिश्तेदार की किडनी दूसरे मरीज को लगाई जाएगी. उस मरीज के रिश्तेदार की किडनी अन्य मरीज को लगाई जाएगी. ऐसे ही अवयव दान संबंधी शीघ्र निर्णय यहां होंगे. इसके लिए नोटो का केंद्र स्थापित होने जा रहा है. नोटो अर्थात राष्ट्रीय अयवय दान संगठन