कक्षा 10 वीं के मेधावियों का भावपूर्ण सत्कार
प्रवीण हरमकर व सक्करसाथ चौक मित्रमंडल का उपक्रम

अमरावती/ दि. 3- हाल ही में घोषित कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक हासिल करनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं का शिवसेवा उबाठा के संपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर एवं सक्करसाथ चौक मित्रमंडल द्बारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस समय सभी सफल छात्र- छात्राओं सहित उनके माता-पिता को भी शाल व बुके देकर सम्मानित किया गया.
इस सत्कार समारोह में धनश्री आनंद वगारे (97%), मनश्री आनंद वगारे (95%), श्रावणी संदीप मानेकर (94%), आर्यन दीपक अनासाने (94%), परी राजकुमार तिवारी (94%), कनक नवीन शर्मा (94%), इशिका महेश श्रीमाली (93%), प्रथमेश प्रवीण दायमा (91%), निशिता गौरव साहू (91%), स्वराली राजेश महाभाग (91%), वरद मिलिंद देशपांडे (91%), मनन नीतेश जैन (89%), प्राची राजकुमार तिवारी (87%), समिका तुषार बोरकर (85%), रोहित शिंदे (81%), पलक हरीश गांधी (81%), सार्थक सुधीर हिरापुरे (74%), महक रामेश्वर शर्मा (71%) व सिध्दी महेश राठी (71%) इन छात्र-छात्राओं का शिवसेना उबाठा व सक्करसाथ चौक मित्रमंडल द्बारा उनके अभिभावकों सहित भावपूर्ण सत्कार किया गया.
इस अवसर पर शिवसेना उबाठा के संपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर, जवाहर गेट विभाग प्रमुख गोविंद दायमा, प्रभाग प्रमुख मनीष रामावत, पूर्व प्रभाग प्रमुख प्रमोद वानखडे व उमेश केडिया सक्करसाथ शाखा प्रमुख जुगल दवे खरकाडीपुरा शाखा प्रमुख रमेश गुरूमाले युवासेना के शहर सहिव श्रीकांत शर्मा सहित संदीप मानेकर, रूपेश आलेकर, अल्पी हिरापुरे, ईश्वर खडेकार, शुभम मरोडकर, सचिन अनासाने, रौनक सेन, नितिन सेवक एवं पार्थ हरमकर आदि उपस्थित थे.