अमरावतीमहाराष्ट्र

वन शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित

चिखलदरा के वन शहीद स्मारक पर आयोजन

चिखलदरा/दि.12-वर्ष 2013 में पर्यावरण और वन मंत्रालय ने घोषणा करने के बाद 11 सितंबर यह दिन पूरे देश में राष्ट्रीय वन शहीद के रूप में आयोजित किया जाता है. संपूर्ण देश के वन व वन्यजीवों की सुरक्षा करने के लिए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया उन सभी जिगरबाज वन अधिकारियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अमरावती अंतर्गत चिखलदरा में स्थापित वनशहीद स्मारक पर मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के क्षेत्र संचालक की उपस्थिति में उपवनसंरक्षक दिव्यभारती एम., सिपना वन्यजीव विभाग, परतवाडा के उपवनसंरक्षक अग्रिम सैनी, उपवनसंरक्षक, विभागीय वनअधिकारी (संशोधन व वन्यजीव) एम.एन. खैरनार, गुगामल वन्यजीव विभाग, चिखलदरा सहायक वनसंरक्षक रामानुज बांगड, मोगरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल धाईत, इवनाते, सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारियों ने शहीद वनअधिकारी व कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक एम.आदर्श रेड्डी ने वन कर्मचारियों को वनसुरक्षा संबंध में गश्त लगाते समय आवश्यक सुरक्षात्मक सामग्री सहित सामूहिक गश्त पर जोर देने की सूचना दी. उसी प्रकार वन सुरक्षा की दृष्टि से उपलब्ध संरक्षण कॅम्प में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए. वन शहीद दिन पर कार्यालयीन अधिकारी व कर्मचारियों ने वन शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

Related Articles

Back to top button