* मौसम विभाग का अनुमान
अमरावती/ दि.29– अमरावती जिले समेत पूरे विदर्भभर में भीषण गर्मी रहेगी, साथ ही उष्णता की तीव्र लहर भी बहेगी. जिसके चलते फिलहाल तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना मौसम विभाग तज्ञ प्रा.बंड ने व्यक्त किया.
श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग तज्ञ प्रा.अनिल बंड के अनुसार आज से 31 मार्च अमरावती, यवतमाल जिले में काफी तेज गर्मी होगी. साथ ही तीव्र उष्णता की लहर महसूस होगी. आज से 2 अप्रैल तक अकोला और बुलढाणावासी इस भीषण गर्मी को महसूस करेंगे. नागपुर में आज और कल तीव्र लहर बहने की संभावना व्यक्त की गई है. चंद्रपुर में 31 मार्च को काफी गर्मी पडने के आसार जताए गए है. अमरावती जिले समेत पूरे विदर्भभर में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रहने की संभावना भी उन्होंने व्यक्त की है.