* अभी से पंखों की हवा पडने लगी कम
अमरावती/दि.26– जहां विगत माह आधे महिने तक कडाके की ठंड पडती रही, वहीं बाद में धीरे-धीरे मौसम की स्थिति बदली और तापमान उंचा उठना शुरू हुआ. जिसके चलते विगत माह जिस स्तर पर अधिकतम तापमान हुआ करता था, अब उससे थोडा उंचे स्तर पर न्यूनतम तापमान की स्थिति है. वहीं अधिकतम तापमान का आंकडा इससे दोगुना अधिक संख्या पर है. जिससे अब गरमी महसूस होने लगी है. साथ ही रात के समय काफी हद तक उमस महसूस हो रही है. गर्मी और उमस की स्थिति अभी से कुछ ऐसी है कि, इसके सामने पंखे भी कारगर साबित नहीं हो रहे है और पूरी रफ्तार के साथ चलाने पर भी पंखों की हवा कोई राहत नहीं दे रही.
बता दें कि, इस समय अमरावती शहर सहित जिले में अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा पहुंचा है. वहीं न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर है. जबकि पिछले माह न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास था और अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा करता था. जिससे उस समय कडाके की ठंड पड रही थी और लोगबाग दिन के समय भी गर्म कपडे पहनने के लिए मजबूर थे. किंतु अब मौसम ने अचानक जिस तरह से करवट बदली है, उसके चलते लोगबाग गरमी को लेकर अभी से त्राहीमाम् करने लगे है.
* कहां कितना तापमान (डि.से.)
जिला अधिकतम न्यूनतम
अमरावती 33.8 18.5
अकोला 35.9 20.7
बुलडाणा 33.5 19.0
वाशिम 33.0 16.5
यवतमाल 33.5 20.0
नागपुर 32.9 17.0
वर्धा 34.2 19.2
चंद्रपुर 34.0 19.6
गडचिरोली 34.0 18.4
गोंदिया 31.5 16.5
भंडारा 33.8 19.6