अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ में ग्रीष्मलहर का आलम

कई स्थानों पर पारा 42 डिग्री के पार

* ब्रह्मपुरी रहा सबसे अधिक गर्म
अमरावती /दि.29– विगत कुछ दिनों से राज्य में मौसम लगातार बदल रहा है. जिसके तहत एकतरफ भीषण गर्मी के थपेडे है, वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बारिश भी है. अमुमन होली के बाद तापमान में वृद्धि होनी शुरु होती है. परंतु इस बार होली से पहले ही वातावरण गर्म होना शुरु हो गया था तथा तापमान में उछाल आने लगा था. साधारण तौर पर मई माह के दौरान विदर्भ क्षेत्र में तापमान 42 डिग्री सेल्सीअस के पार जाता है. परंतु इस बार मार्च माह के खत्म होने से पहले ही तापमान के नए-नए रिकॉर्ड बन रहे है. जिसके तहत गत रोज राज्य में विदर्भ क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में सर्वाधिक 42.3 डिग्री सेल्सीअस तापमान दर्ज किया गया. जबकि इससे पहले गुरुवार को अकोला में तापमान सर्वाधिक 42 डिग्री सेल्सीअस था. यही वजह रही कि, मार्च माह खत्म होने से पहले ही मौसम विभाग द्वारा दो बार ग्रीष्मलहर की चेतावनी दी जा चुकी है और इस समय समूचे विदर्भ क्षेत्र में मौसम अच्छा-खासा गर्म चल रहा है तथा लगभग सभी शहरो में तापमान 40 डिग्री सेल्सीअस के पार है. जिसमें से अमरावती शहर सहित जिले का औसत तापमान 41 डिग्री सेल्सीअस रहने की जानकारी है.

Back to top button