अमरावतीमुख्य समाचार

कल से फिर बढेगी गर्मी

तेज ग्रीष्म लहर रहने का अनुमान

अमरावती/दि.9- इस समय वायव्य मध्यप्रदेश में 1500 मीटर की उंचाई पर चक्रावाति हवाएं बह रही है और असनी चक्रावात इस समय पोर्ट ब्लेयर से 700 किमी दूर वायव्य दिशा में मौजूद है. आगामी 10 मई तक यह चक्रावात आगे बढते हुए मध्यप्रदेश व उडीसा के किनारे तटिय क्षेत्र तक पहुंचेगा और फिर मार्ग बदलते हुए ईशान्य दिशा में आगे बढेगा. जिसके दो दिन बाद इस चक्रावात की तीव्रता कम होने की संभावना हैं. ऐसे में तब तक अमरावती सहित पश्चिम विदर्भ क्षेत्र तापमान अधिक रह सकता है और भीषण गर्मी पडने के साथ ही तीव्र ग्रीष्म लहर भी पड सकती है. इस आशय का अनुमान स्थानीय मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड द्वारा जताया गया है.
जारी सप्ताह के दौरान मौसम को लेकर व्यक्त किये गये अनुमान में प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, आज अकोला, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा, वाशिम व यवतमाल में अच्छी-खासी गर्मी पड सकती है. वहीं कल 10 मई से लेकर 13 मई तक अमरावती व अकोला सहित वाशिम व यवतमाल में तीव्र ग्रीष्म लहर रह सकती है. इसके पश्चात 13 से 16 मई के दौरान मध्य भारत में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

Back to top button