
अमरावती/दि.28– पिछले एक सप्ताह से गर्मी का पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बढ चुका है और आनेवाले दो माह तक गर्मी इसी तरह बढती रहेगी. जिससे जिला परिषद का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ है. जिले की सभी 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उष्माघात कक्ष स्थापित कर वहां जरूरी दवाईयों का भंडारण रखने के निर्देश दिए गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लगभग सभी पीएचसी में एक कमरा कोल्ड रूम किया है. जहां कूलर के साथ ही लू के मरीजों पर उपचार की सभी दवाइयां रखी है.
हर वर्ष अप्रैल से जून माह में लू का प्रादुर्भाव दिखाई देता है. जिले में तापमान 44 डिग्री से ज्यादा पहुंचा है. जिससे गर्मी की चपेट में आने से टालने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सूचना भी दी. प्रति घंटा एक से डेढ ग्लास पानी पीने, नींबू शरबत, फलों का ताजा रस, छांछ, लेने के साथ जरूरी काम रहने पर ही धूप से बाहर निकलने की सलाह दी. निकलते समय सफेद रंग के कपडे तथा दुपट्टा पास में रखने की सूचना दी.
लू लगने के कारण गर्मी में खेत में अथवा अन्य मजदूरी के काम ज्यादा समय तक करने, कारखाने में बॉयलर रूप में तथा शीशे के कारखाने में काम करने, ज्यादा तापमान के कमरे में काम करने से लू का प्रादुर्भाव बढने की संभावना है. तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हो गए है. लोग लू और गर्मी से बचाव के लिए तरह- तरह के उपाय करते दिख रहे है.
* घर से निकलते समय सतकर्ता बरतें
नागरिकों को घर से बाहर निकलते समय सतर्कता बरतनी चाहिए. लू का प्रादुर्भाव महसूस होते ही वैद्यकीय सलाह के लिए अथवा उपचार के लिए वैद्यकीय अधिकारियोें के पास जाए. विशेषकर बच्चों और वरिष्ठों को सतर्कता बरतनी चाहिए.