अमरावतीमुख्य समाचार

मंडी में सब्जियों की भारी आवक, हरी सब्जियों के दाम गिरे

प्याज, अदरक, आलू के अलावा सभी सब्जियां काफी सस्ती

अमरावती/दि.8- ठंड बढते ही मंडी में हरी सब्जियों की आवक काफी बढ गई हैं. प्याज, अदरक और आलू के भी दाम किफायती हैं, लेकिन इन सब्जियों को छोडकर सभी हरी सब्जियां थोक बाजार में काफी सस्ती रहने से खुदरा विक्रेता व्दारा भी हरी सब्जियोें को काफी कम दाम में बेचा जा रहा हैं.
ठंड के मौसम में नागरिकों की सेहत के लिए हरी सब्जियां काफी पोषक रहती हैं. सभी नागरिक इस मौसम में हरी सब्जी खाना पसंद करते हैं. वर्तमान में ठंड बढने से सब्जियों का उत्पादन काफी हो रहा है और थोक बाजार में इन सब्जियों की भारी आवक हैं. मंडी के थोक बाजार में फूल गोबी, पत्ता गोबी 5 रुपए किलो, टमाटर 200 रुपए में 25 किलो, पालक 5 से 10 रुपए, मेथी 10 रुपए, आलू 15 रुपए, सफेद प्याज 30 रुपए, लाल प्याज 10 से 15 रुपए, हरी मिर्ची 20 से 25 रुपए, धनिया 15 से 20 रुपए, लहसून अच्छे दर्जे का 30 रुपए और अदरक 50 से 60 रुपए किलो मिल रहा हैं. थोक बाजार से चिल्लर विक्रेता इन सब्जियों को खरीदने के बाद बाजार में उसे 10 से 15 रुपए बढाकर बेंच रहे हैं. सब्जी के खुदरा बाजार में दुकानदार से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि, फूल गोबी, पत्ता गोबी प्रत्येकी 20 रुपए किलो, टमाटर 30 रुपए किलो, पालक-मेथी 40 रुपए किलो, आलू 30 रुपए किलो, सफेद प्याज 40 रुपए , लाल प्याज 20 रुपए, हरी मिर्ची 40 रुपए, हरा धनिया 40 से 50 रुपए, लहसून 40 से 50 रुपए और अदरक 80 से 100 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा हैं. सब्जी के दाम काफी किफायती होने से ठंड के इस मौसम में ग्राहकों व्दारा हरी सब्जी की मांग बढी हैं और बाजारों में ग्राहकों की भीड भी पहले से अधिक हैं.

 

Back to top button