अमरावती

धारणी प्रभाग 9 के सडक निर्माण में भारी भ्रष्टाचार

खुदाई किए बगैर ही बिछा दिए गिट्टी बोल्डर

अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार की बल्ले-बल्ले
अमरावती/ दि. 2- धारणी के प्रभाग क्रमांक 9 में नगर पंचायत के निर्माण कार्य विभाग ने सडक निर्माण के कार्य को मंजूरी दी. परंतु ठेकेदार ने अधिकारियों के साथ मिली भगत कर इस काम में भारी भ्रष्टाचार शुरू किया. नियमानुसार खुदाई करने के बाद बेस बनाया जाता है. परंतु यहां उपर ही गिट्टी बोल्डर बिछा दिए. यह रास्ता बारिश के एक ही पानी में बह जायेगा. संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर परिसरवासियों ने शिकायत भी की है.
प्रभागवासियों के अनुसार नगरपंचायत के सीओ हर्षल सोनोने, अभियंता बंड व विधले के नेतृत्व में ठेकेदार ने प्रभाग क्रमांक 9 ने रास्ते का निर्माण कार्य शुरू किया है. 40 मीटर लंबा, करीब 5 से 6 फीट चोडा, इतना संकरा रोड तैयार किया जारहा है. नियमानुसार रास्ते की खुदाई करने के बाद पत्थर के बडे बोल्डर बिछाए जाते है. उसके बाद छोटी गिट्टी, डस्ट आदि प्रक्रिया पूरी करते हुए रोड रोलर घुमाकर रास्ते को ठोस बनाया जाता है. इसके बाद सडक निर्माण होता है. परंतु ज्यादा रूपए कमाने के चक्कर में ठेकेदार ने अधिकारियों के साथ मिली भगत कर निहायत निकृष्ट दर्जे के रोड का निर्माण कार्य शुरू किया है. जिससे जनता में काफी गुस्सा है. परिसरवासियों ने संबंधितों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button