अमरावतीमहाराष्ट्र

मार्केट में खरीदारों की भारी भीड, प्रत्येक वस्तु की डिमांड

कल और परसों दो दिन होगा लक्ष्मीपूजन

* मूर्तियों से लेकर सराफा तक में जोरदार ग्राहकी
अमरावती/दि.30– दो धनतेरस मनाए जाने से मार्केट में अपार उत्साह देखा गया. मंगलवार के बाद बुधवार को भी सराफा से लेकर कुंभारवाडा तक अर्थात सभी साजोसामान की जोरदार विक्री का नजारा रहा. इसके कारण बाजार में हैवी रश की वजह से कहीं-कहीं काफी देर तक यातायात जाम भी हुआ. किंतु दुकानदार और कारोबारी कपडे से लेकर घरेलू उपकरण, वाहन, सोने-चांदी, बर्तन, मिट्टी की मूर्तियां, दीए, पटाखे की जोरदार विक्री से प्रसन्न नजर आया. और तो और सब्जियां और फलों की भी जोरदार विक्री का दृष्य था. शहर के विभिन्न भागों में बनी स्टॉल्स पर विक्री अच्छी होती देखी गई. ग्राहक हर पल उमडते रहे. उसी प्रकार दुकानों का समय भी सबेरे जल्दी खुलने का हो गया. देर रात्रि तक ग्राहकी होती रही.
* सजावट की वस्तुओं की भारी विक्री
जवाहर गेट, मोची गली से लेकर अनेक भागों में स्थित प्लास्टिक के फूलों की लडियों और साजोसामान की दुकानों पर रश रहा. 50 रुपए से लेकर 300 रुपए तक सजावटी फूलों की वंदनवार की अच्छी विक्री होने की जानकारी रामदेव फ्लॉवर्स के अमित गोयल व रोहित गोयल ने दी.
* आकाशदीपों की रिकॉर्ड बिक्री
अमित गोयल ने बताया कि, इस बार 100 रुपए से लेकर 600 रुपए तक आकाश दीवे की रेंज रही. सभी की अच्छी डिमांड और विक्री हो रही है. उन्होंने बताया कि, दिवाली का लक्ष्मीपूजन 31 अक्तूबर एवं 1 नवंबर दोनों दिन किया जा रहा है. इसका मार्केट को सकारात्मक लाभ हुआ है.
* दीए के नाना रुप और विक्री
गांधी चौक, रवि नगर चौक, राजापेठ, रुक्मिणी नगर, कंवर नगर चौक सभी एरिया में लगाए गए दीए, झाडू, फल, फूल और लाई-बताशा की स्टॉल्स पर लगातार ग्राहकी बनी हुई है. दिवाली के सीजन ने लोगों अस्थाई रोजगार उपलब्ध करवा दिया है.
* कपडों की दुकानों में भीड
शहर के प्रमुख जवाहर मार्ग सहित कपडा मार्केट में दिवाली की ग्राहकी आखरी समय तक चल रही है. जिसके कारण देर रात तक रेडीमेड कपडों के शोरुम में ग्राहकी चल रही है. हर कोई अपनी रेंज के हिसाब से कपडों की खरीदारी कर रहा है. देखा जाए तो बिझी लैंड, ड्रिम्स लैंड, सीटी लैंड में सभी प्रमुख शोरुम में भारी ग्राहकी उमडी है.

Related Articles

Back to top button