धामणगांव तहसील में बेमौसम बारिश से भारी नुकसान
१८४ मकान क्षतिग्रस्त, २९० हेक्टेयर फसल बर्बाद
धामणगांव रेलवे/दि. २९- तहसील में बेमौसम बारिश और ओले गिरने से गुरुवार की रात भीषण स्थिति निर्माण हुई. मंगलवार को जहां तीन सर्कल में नुकसान हुआ था तथा बुधवार की रात तहसील में अन्य स्थानों पर बारिश का कहर ढाया, वहीं गुरुवार की रात भी तहसील में मूसलाधार बारिश होने से भारी नुकसान हुआ. तहसील के सावला, जलका पटाचे, वाढोणा, सालनापुर और परिसर के कुछ गांवों में ओलावृष्टि हई जिसके कारण किसानों तथा ग्रामीणों का नुकसान हुआ. सालनापुर की जिलापरिषद स्कूल की दो कक्षाओं की छतें उड़ गई. राजस्व विभाग ने दी जानकारी नुसार तहसील के तीन सर्कल में अतिवृष्टि होने से १८४ मकान क्षतिग्रस्त हुए. ओलावृष्टि से १४५ मकानों का अंशत: नुकसान हुआ. तथा ३९ परिवार पूरी तरह ध्वस्त हुए है. परिसर में २९० हेक्टेयर कृषि भूमि पर बोई गई तिल, मिरची, कद्दू, सब्जी, मूंग, मूंगफली यह फसलें चौपट हो गई, यह जानकारी राजस्व विभाग ने दी. आंधी तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. प्राकृतिक आपदा से घिरे लोगों को सरकार ने सहायता देने की मांग की जा रही है. तहसीलदार वसीमा शेख ने संबंधित मंडल अधिकारी और पटवारी को पंचनामा करने के आदेश दिए है.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
२६ अप्रैल को चक्रावात से सालनापुर की स्कूल की छत उड़ गई. दो कक्षाओं का भी भारी नुकसान हुआ. कक्षाओं की मरम्मत अथवा नया निर्माण करने के लिए विधायक प्रताप अडसड ने जिलाधिकारी से संपर्क किया है. नुकसानग्रस्त क्षेत्र को सावला की सरपंच, पटवारी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भेंट देकर निरीक्षण किया.