अमरावतीमहाराष्ट्र

फैन्सी नंबर डालकर घूमनेवालों पर भारी जुर्माना

यातायात पुलिस की कार्रवाई, 3100 वाहन चालकों को पकडा

अमरावती/दि.19– मोटर वाहन कानून के मुताबिक वाहनों पर फैन्सी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना अपराध है. सरकार ने नंबर प्लेट के लिए एक स्टाईलशीट निश्चित की है. नंबर प्लेट पर सभी अक्षर और रंग स्पष्ट दिखने चाहिए, ऐसा नियम है. इस कारण कोई भी व्यक्ति फैन्सी नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इस कारण सभी को आरटीओ द्वारा प्रमाणित की गई नंबर प्लेट ही इस्तेमाल करनी चाहिए. साथ ही नंबर प्लेट पर अक्षर और अंक का फाउंट भी फैन्सी नहीं रहना चाहिए. वह अस्पष्ट नहीं रहना चाहिए अन्यथा यातायात पुलिस जुर्माना वसूल कर सकती है. गत 9 माह में शहर यातायात पुलिस ने ऐसे 3123 वाहन चालकों को पकडकर उन पर जुर्माना ठोंका है.
यातायात पुलिस की तरफ से अस्पष्ट अथवा फैन्सी नंबर प्लेट सहित दादा, काका, मामा, भाऊ आदि दर्ज रहनेवाले नंबर प्लेट पर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. इसके अलावा नंबर प्लेट न रहे वाहन चालक यातायात पुलिस की कार्रवाई के कक्ष में आते है. उन्हें भी ई-चलान के जरिए जुर्माना लगाया जाता है. इसमें जनवरी में 264, फरवरी में 426, मार्च में 396, अप्रैल में 264, मई में 370, जून में 355, जुलाई में 411, अगस्त में 316 और सितंबर में 321 ऐसे 3123 वाहन चालकों पर जुुर्माने की कार्रवाई की गई है.

* नऊ माह में 15 लाख रुपए का जुर्माना
जनवरी से सितंबर माह के दौरान वाहनों की नंबर प्लेट अस्पष्ट, फैन्सी नंबर प्लेट और नंबर प्लेट न रहनेवाले 3123 वाहन चालकों पर 15 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका गया है.

* वाहनों पर नंबर प्लेट अस्पष्ट रही तो कितना जुर्माना?
वाहनों की नंबर प्लेट अस्पष्ट रही तो 500 रुपए जुर्माना लगाया जाता है. फैन्सी नंबर प्लेट रही अथवा उस पर दादा, मामा लिखा हो और वह मानक के मुताबिक न हो तो ई-चालान से जुर्माना लगाया जाता है.

* वाहनों की नंबर प्लेट कैसी रहनी चाहिए?
दुपहिया और चार पहिया वाहनों की नंबर प्लेट अंग्रेजी भाषा में व उचित आकार में रहना यातायात कानून के तहत आवश्यक है.

* लगातार कार्रवाई
यातायात पुलिस की तरफ से अस्पष्ट नंबर प्लेट, फैन्सी नंबर प्लेट और बगैर नंबर के वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जाती है. जनवरी से सितंबर के दौरान इस शिर्ष के तहत 3123 वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई.
– कल्पना बारवकर, पुलिस उपायुक्त, यातायात विभाग.

Related Articles

Back to top button