-
पत्रवार्ता में दी एल्गार की चेतावनी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्गीय अधिकारी व कर्मचारी महासंघ द्बारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में कहा गया कि, अमरावती संभाग अंतर्गत नायब तहसीलदर संवर्ग की पदोन्नति में काफी गडबडियां हुई है. जिसकी वजह से पदोन्नति हेतु पात्र कई कर्मचारियों को अन्याय का सामना करना पड रहा है. ऐसे में बहोद जल्द पिछडा वर्गीय अधिकारी व कर्मचारी महासंघ द्बारा प्रशासन के खिलाफ एल्गार किया जाएगा.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कम्पाउंट स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय चोरपगार ने कहा कि, नायब तहसीलर पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया रुके रहने की वजह से पिछडा वर्गीय कर्मचारियों का काफी नुकसान हो रहा है. जिसे कदापि सहन नहीं किया जाएगा. इस समय महासंघ के कार्याध्यक्ष बी. ए. राजगडकर, महासचिव पी. एस. धुर्वे, कोषाध्यक्ष वी. यू. दंदे तथा रंगराव तायडे आदि उपस्थित थे.