बीते वर्ष दोष सिध्द के स्तर में भारी वृध्दि
सबसे अधिक जून माह में 93.33 फीसदी रहा, पुलिस आयुक्त की पहल पर मिली आश्चर्यजनक सफलता
अमरावती दि. 6 -पुलिस आयुक्तालय के अपराध सिध्द होने का प्रमाण बढाने के लिए कोर्ट मॉनिटरिंग सेल की स्थापना की गई है. दोष सिध्द का प्रमाण बढाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. आरतीसिंह ने व्यक्तिगत ध्यान देकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व अमलदार का मार्गदर्शन कर तहकीकात कौशल्य बढाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. इसी तरह उत्कृष्ट जांच अधिकारी व अमलदार को प्रशस्ती पत्र तथा पुरस्कार देने से पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के अपराध सिध्द होने का प्रमाण लगातार बढता जा रहा है.
वर्ष 2014 में पुलिस आयुक्तालय के भादंवि अंतर्गत दोष सिध्द का प्रमाण 6.72 प्रतिशत ही था. 2015 में 10.19 प्रतिशत, 2016 में 23.86 प्रतिशत, 2017 में 31.05 प्रतिशत, 2018 में 40.50 प्रतिशत, 2019 में 51.52 प्रतिशत, 2020 में 59.00 प्रतिशत और वर्ष 2021 में 62.54 फीसदी इतनी अधिक वृध्दि हुई है. इसी तरह जून 2021 में दोष सिध्द होने का प्रमाण में 93.33 प्रतिशत भारी वृध्दि दिखाई दी. यह वृध्दि राज्य में दोष सिध्द के प्रमाण से अधिक थी. जिसकी सभी ओर सराहना की जा रही है.