अमरावती

वापसी की बारिश से भारी नुकसान

कपास, सोयाबीन की फसल बर्बाद

  • अचलपुर, चांदूर बाजार तहसील को लगा ज्यादा झटका

चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि. ९ – अचलपुर व चांदूर बाजार इन दो तहसीलों में कल गुरुवार को वापसी की बारिश ने जबर्दस्त झटका दिया है. मुसलाधार बारिश के कारण कपास व सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान होने के कारण किसान फिर से हताश होेने लगे हैैं. चांदूर बाजार तहसील में कल सुबह जोरदार मुसलाधार बारिश हुई. ऐन फसल के समय हुई बारिश ने किसानों की नींद हराम कर दी. खेत में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया, जिससे पूरी तरह फसल बर्बाद हो गई. पूरे देशभर में कोरोना महामारी से दो-दो हाथ हो रहे है, ऐसे में वापसी की बारिश ने किसानों को मौत के दरवाजे पर लाकर छोड दिया है. किसान कोरोना के डर को एकतरफ हटाकर देश को अनाज आपूर्ति करने के लिए रातदिन मेहनत कर रहा है, ऐसे में वापसी की मुसलाधार बारिश ने सोयाबीन, कपास फसल को तबाह कर डाला. मुसलाधार बारिश के कारण इधर में नजर दौडाओं उधर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. बारिश से कपास के पत्ते निचे गिर गए. हरे बोंड गलकर सडने की कगार पर है. यह नुकसान भरपाई के लिए सरकार ने तत्काल सर्वे कर किसानों को आर्थिक सहायता देना बहुत जरुरी है, ऐसी मांग किसानों ने की है.

  • अचलपुर तहसील में बारिश ने मचाया हाहाकार

अचलपुर तहसील के खेतों में ज्वारी, सोयाबीन, कपास की फसल पककर तैयार हो चुकी है. फसल की कटाई करने की तैयारी में किसान है. मगर ऐसे में गुरुवार की सुबह से मुसलाधार बारिश शुरु होने के कारण किसान फिर qचतीत दिखाई दे रहे है. सैंकडों हेक्टेअर ज्वारी, सोयाबीन काली पडने की स्थिति निर्माण हुई है. इस बार बारिश अच्छी हुई, ऐसे में वापसी की बारिश अब लहलहाने वाली फसल को बर्बाद कर देगी ्नया, ऐसा खौफ किसानों को सताने लगा हैं.

Back to top button