अन्य शहरअमरावतीविदर्भ

मोर्शी तहसील में अतिवृष्टि से फसलों का भारी नुकसान

मोर्शी/दि.25- तहसील में दो-तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. खोपडा लाडकी, उतखेड, शिरखेड, काटपुर, विष्णोरा, पिंपलखुटा, बोडना, तलणी, आसोना, विष्णोरा, रिद्धपुर, निंभी व अन्य कुछ गांवों में बड़े पैमाने पर अतिवृष्टि हुई. जिसके चलते शासन से सर्वे कर नुकसान भरपाई देने की मांग किसानों द्वारा की गई है. अतिवृष्टि के कारण खेतों में पानी भर गया है. शेतों के बांध तक फूट गए हैं. किसानों की फसल व मिट्टी बह गई है.
शिरखेड मंडल के खानपुर मौजे के बाबुराव पडोले सहित अन्य किसानों के खेतों के बांध फूटने से काफी नुकसान हुआ है. इस कारण तहसील के सभी महसूल मंडल के गांवों में तुरंत सर्वेक्षण व पंचनामा किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए, गत वर्ष किसानों की फसलों का भाव नहीं दिया गया. इस वर्ष किसानों ने कर्ज लेकर बुआई की. कई बार दोबारा बुआई करनी पड़ी. लेकिन निसर्ग ने साथ नहीं दिया. जिसके चलते किसानों पर भूखमरी की नौबत आयी है व उन पर कर्ज का बोझ बढ़ा है. उनके सामने जीवन मृत्यु का प्रश्न उपस्थित हुआ है. इसलिए तत्काल पंचनामा कर किसानों की मदद करने की मांग तहसील के किसानों द्वारा की जा रही है.

Back to top button