अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तांबेरा रोग के कारण सोयाबीन का भारी नुकसान, किसानों को तत्काल भरपाई दें

भीम ब्रिगेड ने जिलाधिकारी को सौंपा मांगो का ज्ञापन

अमरावती /दि. 19- अमरावती जिले में 2 लाख 60 हजार हेक्टेअर क्षेत्र में सोयाबीन की इस वर्ष बुआई हुई है. इस फसल का तांबेरा रोग के कारण भारी नुकसान हुआ है. नुकसानग्रस्त क्षेत्र के तत्काल पंचनामे कर किसानों को प्रति हेक्टेअर 40 हजार रुपए नुकसान भरपाई देने व किसानों का फसल कर्ज माफ करने की मांग को लेकर आज भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, जिले के अमरावती, वरुड, मोर्शी, दर्यापुर, चांदुर बाजार, चांदुर रेलवे, भातकुली, तिवसा तहसील के किसानों के सोयाबीन फसल पर आए तांबेरा रोग के कारण किसान त्रस्त हो गए है. पहले से ही मूसलाधार बारिश होने से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने बुआई के लिए कर्ज निकालकर बुआई की. ऐसे में अब तांबेरा रोग के कारण पूरी फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने भारी संकट आन पडा है. गत वर्ष भी किसानों का भारी नुकसान हुआ है. अभी भी वह फसल बीमा मंजूर नहीं हुआ है. इस वर्ष भी फसलों को भारी नुकसान पहुंचने से किसानों के चेहरे पर निराशा है. जिले में किसान आत्महत्या का सिलसिला जारी है. आगामी दिनों में दिपावली पर्व भी है. इस कारण किसान नुकसान भरपाई और फसल बीमा मिलने की आंस लगाए बैठे है. किसानों को नुकसानग्रस्त क्षेत्र का तत्काल पंचनामा कर नुकसान भरपाई देने के साथ ही फसल बीमा देने और कर्ज माफ करने की मांग ज्ञापन में की गई है. ज्ञापन सौंपनेवालो में राजेश वानखडे, विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, नितिन काले, विजय खंडारे, अंकुश आठवले, उमेश कांबले, अविनाश जाधव, मनोज चक्रे सहित अनको का समावेश था.

Related Articles

Back to top button