अमरावती

मोर्शी में ओलावृष्टि से संतरे की भारी क्षति

वेमौसम बारिश का किसानों पर कहर

मोर्शी/दि.29- मोर्शी तहसील में गुरुवार को अचानक ओलावृष्टि तथा बादलों के साथ हुई बेमौसम बारिश के कारण संतरा उत्पादक किसानों पर बड़ी मार पड़ी है. किसानों का अंबिया बहार का संतरा तथा संतरे के पेड़ों का बहुत नुकसान हुआ है. जिससे संतरा उत्पादक किसान पुनः मुसीबत में घिर गए हैं.
मोर्शी तहसील में बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण किसानों के घर में आने वाली फसल नष्ट हो गई है. बेमौसम बारिश ने किसानों के मुंह तक आया निवाला छीन लिया है. ओलावृष्टि तथा असमय बारिश स संतरा, गेहूं, चना, सब्जियों की फसलों का नुकसान हुआ है. मोर्शी तहसील के गांव घोडदेव, सालबर्डी, डोंगरयावली, हिवरखेड, पाला सहित तहसील के विविध गांवों में बड़े प्रमाण में नुकसान हुआ है. किसानों ने नुकसा का पंचनामा करने की मांग पर तहसीलदार सागर ढवले, सर्कल अधिकारी खेरडे, पटवारी संजय सोनटक्के, कृषि सहायक अंधारे, राकां के रुपेश वालके, उपसरपंच कांचन कुकडे सहित सभी ने किसानों के खेतों में जाकर क्षतिग्रस्त परिसर का निरीक्षक कर पंचनामे किये.

Back to top button