अमरावती /दि.28– किसी भी राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रम सहित यात्रा व उत्सव के समय पुलिस की जबाबदारी काफी अधिक बढ जाती है. जिसमें नववर्ष की पूर्व संध्या यानि थर्टी फर्स्ट की शाम का भी समावेश रहता है. चूंकि इस समय चांदूर बजार से आगे श्रीक्षेत्र बहिरम में एक माह तक चलने वाली यात्रा शुरु हो गई है. साथ ही विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा में अच्छी खासी ठंड पड रही है. जिसके चलते कई लोगों ने चिखलदरा व बहिरम जाकर नववर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टी करने और वहीं पर नये साल का स्वागत करने की योजना बनाई है. जिसके चलते दोनों ही स्थानों की ओर आने-जाने वाले रास्तें पर पर्यटकों एवं वाहनों की अच्छी खासी भीडभाड रहेगी. इस बात के मद्देनजर ग्रामीण पुलिस ने चिखलदरा व बहिरम यात्रा की ओर जाने वाले रास्ते पर अभी से ही तगडा बंदोबस्त लगाना शुरु कर दिया है. जिसके तहत इन रास्तों से होकर गुजरने वाले सभी लोगों व उनके वाहनों की कडाई के साथ जांच-पडताल की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देश पर अचलपुर, परतवाडा, चांदूर बाजार, शिरजगांव व चिखलदरा पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए वाहनों की जांच पडताल करनी शुरु की है. साथ ही किसी भी वाहन में शराब अथवा अन्य कोई भी आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. ज्ञात रहे कि, पर्यटन स्थल चिखलदरा में नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीडभाड होती है. जहां पर कई लोगबाग शराब पीकर हंगामा भी करते है. इसी तरह हंडी मटन व रोडगा पार्टी के लिए विख्यात रहने वाली बहिरम यात्रा में भी कई लोग नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने हेतु पहुंचते है और वहां जमकर शराब का सेवन करते है, ऐसी बातों को टालने के लिए ही ग्रामीण पुलिस के निर्देश पर विभिन्न पुलिस थानों ने अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए वाहनों की जांच पडताल करनी शुरु की है.