
* पारा लुढका, मौसम सर्द
अमरावती/दि.1 – समिपस्थ तिवसा तहसील अंतर्गत गुरुकुंज मोझरी में आज दोपहर अचानक ही मौसम ने करवट बदली तथा दोपहर बाद वातावरण बदरीला होने के साथ ही झमाझम बारिश शुरु हुई. साथ ही साथ बेर के आकार वाले ओले भी गिरे. जिससे पारा अचानक लुढक गया और पूरे परिसर में मौसम काफी हद तक सर्द हो गया. समाचार लिखे जाने तक मोझरी परिसर में बेमौसम बारिश का दौर चल रहा था. जिसके चलते कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई.