अमरावतीमुख्य समाचार

भारी बारिश : किसी भी वक्त खोले जाएंगे अप्पर वर्धा डैम के गेट

नदी किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी

* 1 जून से अब तक 237 मिली मिटर बारिश दर्ज
* आज डैम में है 339.43 मिटर पानी
अमरावती/दि.11– आज सुबह 9 बजे जिले के सबसे बडे जल प्रकल्प अप्पर वर्धा डैम में 339.43 मिटर जलभंडार दर्ज हुआ. इस डैम की प्रकल्प क्षमता 436.26 दशलक्ष घनमीटर है. डैम के जलभंडार नियमों के तहत जुलाई अंत तक डैम का जलस्तर 341.18 मिटर रखना है. लेकिन डैम के लाभ क्षेत्र में लगातार बारिश शुरु है. जिससे आगामी 72 घंटे में कभी भी अप्पर वर्धा के गेट खोलकर जलनिकासी शुरु की जा सकती है. इसलिए नदी के किनारे रहने वाले गांव व लोगों को अलर्ट जारी किया गया है. कोई भी नदी पात्र को पार नहीं करें, यह चेतावनी भी प्रशासन द्बारा जारी की गई है. जलसंपदा विभाग के सहायक अभियंता तथा अप्पर वर्धा प्रकल्प के अधिकारियों ने बताया कि, 1 जून से अब तक 237 मिली मिटर बारिश दर्ज हुई है. विगत 24 घंटे मेें शहर में 20 मिली मिटर बारिश बरसी है.
जिले में जून माह के अंतिम सप्ताह से मानसून की बारिश के कारण संभाग के कई डैम 50 प्रतिशत तक भर चुके है. कुछ बांध में जमा पानी को आस-पास के गांव के नदी में छोडा जा रहा है. वर्तमान में अमरावती संभाग के यवतमाल स्थित बेंबला प्रकल्प के साथ ही अमरावती जिले के पूर्णा, अकोला के घुंगसी बैरेज डैम के दरवाजे खोलकर जलनिकासी शुरु है. आगामी कुछ घंटों में अप्पर वर्धा डैम के भी दरवाजे खोलकर जलनिकासी करने की तैयारी विभाग ने कर ली है. वहीं मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी 3 से 4 दिनों तक पश्चिम विदर्भ में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. इस कारण प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले नागरिकों को सतर्कता की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button