अमरावती/दि.19– गत शुक्रवार को जिले की तीन तहसीलों और 18 राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि हुई. भारी बारिश से फसलें डूब गई. राजस्व विभाग ने केवल धारणी तहसील में नुकसान होने का उल्लेख किया है. अन्य जगहों पर हुए नुकसान का अहवाल नहीं दिए जाने से अचरज व्यक्त किया जा रहा है. चांदूर बाजार तहसील में नाले के तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया.
सितंबर में सर्वाधिक बारिश का दिन गत शुक्रवार रहा. जिले में 43.9 प्रतिशत बरसात दर्ज की गई. धारणी, चांदूर बाजार, चिखलदरा में 65 मिमी से अधिक बरसात दर्ज की गई. चिखलदरा में तो 196 मिमी बारिश 24 घंटे में हो गई. मोर्शी व वरुड सहित पांच तहसीलों के 18 राजस्व मंडलों में जोरदार बारिश हुई. उसे अतिवृष्टि माना गया. सर्वाधिक 241 मिमी चुरणी राजस्व मंडल में, सेमाडोह में 184, चिखलदरा व टेंभ्रूसोंडा में 180, हरिसाल में 152 मिमी बारिश दर्ज की गई. अतिवृष्टि अहवाल के अनुसार धारणी में 1700 हेक्टेयर में धान व मक्का की फसल का नुकसान हुआ है. खेतों में पानी जमा है. जिससे सोयाबीन भी खतरे में पड़ा है.