अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बिजली की कडकडाहट के साथ अमरावती में सुबह हुई मूसलाधार बारिश

सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान

अमरावती /दि. 19- आज सुबह अमरावती शहर सहित जिले के अनेक इलाकों में बिजली की कडकडाहट के साथ मूसलाधार बारिश हुई. भारी वर्षा होने से किसानों पर भारी संकट आन पडा है. इस बारिश के कारण सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. खेत में काटकर रखे गए सोयाबीन को अधिक नुकसान पहुंचा है. साथ ही तुअर की फसल को भी नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
विदर्भ में कुछ स्थानों पर 18 और 19 अक्तूबर के दौरान बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शायी थी. शनिवार को सुबह अमरावती में बिजली कडकडाहट के साथ बारिश की शुरुआत हो गई. आसमान में घने बादल छा गए थे. आज पूरा दिन कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश होने की संभावना श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम शास्त्र विभाग प्रमुख प्रा. अनिल बंड ने दर्शायी है. मूसलाधार बारिश के कारण किसानों का भारी नुकसान होने की संभावना दर्शायी जा रही है. दिवाली के मुंहाने पर अमरावती सहित पश्चिम विदर्भ के अकोला और बुलढाणा जिले में होनेवाली बारिश के कारण किसानों का काफी नुकसान होने की संभावना है. फिलहाल खेतो में रहनेवाले सोयाबीन की फसल को काटकर कुछ किसान अपने घर ले आए तो भी भारी मात्रा में सोयाबीन अभी भी खेत में पडा है. इस मूसलाधार बारिश के कारण खेत में पडा सोयाबीन खराब होने का डर किसानों को सता रहा है. अनेक किसानों के खेत में तुअर की फसल लहलहा रही है. दिवाली के बाद आनेवाली तुअर की फसल पर भी इस बारिश के कारण संकट आ गया है. इस बेमौसम बारिश के कारण भारी मात्रा में तुअर का नुकसान होने की संभावना है. मूसलाधार बारिश के कारण किसान आर्थिक संकट में आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

* दो घंटे में 25 मिमी. बारिश
शिवाजी कृषी महाविद्यालय के मौसम शास्त्र विभाग प्रमुख प्रा. अनिल बंड के मुताबिक शनिवार को सुबह हुई बेमौसम मूसलाधार बारिश 25 मिमी रिकॉर्ड हुई है. इस बारिश के कारण किसान चिंता में आ गए है. बारिश से हाथ आनेवाली सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. दिपावली के त्यौहार को कुछ दिन शेष रहते अचानक हुई इस बारिश से व्यवसायी सहित किसानों का गणित बिगड गया है.

Related Articles

Back to top button