अमरावती में झमाझम, गर्मी से मिली राहत
दिनभर बदरीला मौसम रहने से हुई भारी उमस
अमरावती/ दि. 10- आज पूरा दिन अमरावती शहर सहित जिले में मौसम बदरीला बना हुआ था, जिसकी वजह से आज पूरा दिन वातावरण मेें भारी उमस भरी हुई थी. वहीं शाम 4 बजे के आसपास हलकी बूंदाबांदी शुरू होने के साथ ही 5 बजे के आसपास झमाझम पानी बरसना शुरू हुआ. जिसके चलते उमस से कम होने के साथ ही गर्मी से भी राहत मिली. मौसम विज्ञानी अनिल बंड के मुताबिक यह मानसून पूर्व बारिश है और अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र में मानसून 15 जून के आसपास सक्रिय होगा.
बता दे कि आज दोपहर तक आसमान पूरी तरह से साफ था और अच्छी खासी धूप खिली हुई थी. वही दोपहर 3 बजे के बाद आसमान पर छिटपूट बादल छाने शुरू हो गये तथा हवाओं की रफ्तार भी थोडी तेज हो गई. जिससे अनुमान लगाया जाने लगा कि आज शाम बारिश हो सकती है. यह अनुमान उस समय सही साबित हुआ. जब शाम 4 बजे के बाद हल्की बूंदाबादी होनी शुरू हुई. जिससे तापमान का स्तर कुछ हद तक घट गया. वहीं उसके बाद शाम 5 बजे के आसपास बारिश की रफ्तार थोडी और तेज हुई तथा बादलों से बिजली की तेज गडगडाहटें सुनाई देने शुरू हो गई. ऐसे में कुछ देर हुई बारिश के चलते वातावरण में थोडी बहुत ठंडक महसूस होनी शुरू हुई और सभी ने विगत डेढ दो माह की भीषण गर्मी झेलने के बाद आज हुई मानसून पूर्व बारिश के चलते कुछ हद तक राहत की सांस ली. वहीं हर कोई मानसून के शुरू होने का इंतजार कर रहा है.