अमरावती/दि.11– शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार रात 10 बजे से बाारिश शुरू हुई. शहर में रात 1 बजे तक सामान्य और तडके बारिश का जोर बढ चुका था. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चिखलदरा, तिवसा और चिंचोली गांव में अतिवृष्टि होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.
इसी बीच मेलघाट में रातभर हुई मूसलाधार बारिश के कारण सिपना नदी को आई बाढ में एक 32 वर्षीय युवक बह गया. जानकारी के अनुसार सिपना नदी में बाढ में बह गए युवक का नाम कृष्ण लखन कासदेकर (32) बताया गया है. वह मेलघाट के दियागांव का निवासी है. इस गांव के पटवारी ने कृष्णा कासदेकर के बाढ में बह जाने की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में शनिवार रात से ही लगभग सभी तहसीलों में बारिश हुई. किंतु सर्वाधिक बारिश चिखलदरा, तिवसा और धामणगांंव रेलवे में हुई. चिखलदरा में 84.25 मिमी बारिश की नोंद की गई है. वहीं तिवसा तहसील में 76.75 और धामणगांव रेलवे तहसील के चिंचोली में 76.00 मिमी बारिश की नोंद जिलाधिकारी कार्यालय में की गई है.