अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परतवाडा व चिखलदरा में झमाझम

अगले एक सप्ताह पूरे जिले में बारिश की संभावना

अमरावती/दि.18 – इस समय मौसम काफी हद तक अजीबो-गरीब हो चला है. इसके तहत जहां एक ओर अच्छी खासी गर्मी पड रही है. वहीं बीच-बीच में रह-रहकर बेमौसम बारिश भी हो रही है. आज दोपहर बाद जिले के अचलपुर व परतवाडा सहित चिखलदरा में अचानक ही पानी बरसना शुरु हुआ. वहीं इस समय अमरावती शहर सहित अन्य तहसील क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह खुला व आसमान साफ था. इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक अमरावती शहर सहित जिले में हल्के व मध्यमस्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही इस दौरान भले ही तापमान के नीचे आने के चलते गर्मी से थोडी बहुत राहत मिलेगी, लेकिन भारी उमस का भी सामना करना पडेगा.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम विज्ञान प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस वक्त वातावरण में जिस तरह की स्थितियां बन रही है, उसे देखते हुए अमरावती शहर सहित जिले में अगले एक सप्ताह तक हल्के व मध्यम स्तर की बारिश होने के पूरे आसार है. साथ ही ‘प्री-मानसून शॉवर’ का दौर मानसून के आगमन तक चलता रहेगा. जिसकी वजह से इस बार नवतपा का कोई विशेष असर दिखाई नहीं देगा. प्रा. अनिल बंड के मुताबिक इस बार 19 मई तक मानसून का आगमन अंदमान क्षेत्र में हो जाएगा. पश्चात 31 मई के आसपास नैऋत्य मौसमी हवाएं यानि मानसून का केरल में आगमन होगा और यदि इसके बाद वातावरण पोषक रहता है, तो 7 से 9 जून के आसपास मानसून महाराष्ट्र में पहुंचेगा.
राज्य के 15 जिलों को जोरदार बारिश का अलर्ट
वहीं दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को पुणे, अहमदनगर, सातारा, नाशिक, छत्रपति संभाजी नगर, बीड व जलगांव जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही अमरावती, अकोला, यवतमाल, लातूर, नांदेड, जालना, सांगली व सोलापुर, जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button