अमरावतीमुख्य समाचार

23 जुलाई तक विदर्भ में भारी वर्षा

अमरावती/दि.17- झारखंड और छत्तीसगढ़ में कम दबाव का क्षेत्र बनने और ंबंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई को नई चक्राकार हवाओं की वजह से विदर्भ में 23 जुलाई तक भारी बरसात होने की संभावना मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि 17, 18, 19 जुलाई को विदर्भ में लगभग सभी भागों में जोरदार बरसात होगी. 20 जुलाई को अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल में कुछ सथानों पर मूसलाधार बरसने की संभावना है. ऐसे ही 21 जुलाई को गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, यवतमाल में अतिवृष्टि का अनुमान है. कोकण और विदर्भ को मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. 17 से 23 जुलाई दौरान कई भागों में घनघोर बरसात की आशंका जताई है.

Back to top button