* पूर्णा मध्यम प्रकल्प के दो दरवाजे 10 सेमी से खोले
अमरावती/दि.23-अगले दस दिनों तक पश्चिम विदर्भ में दमदार बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. मौसम विशेषज्ञ प्रा.अनिल बंड ने बताया कि, पश्चिम विदर्भ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले दस दिनों तक पश्चिम विदर्भ में दमदार बारिश होने की संभावना है. विगत 9 दिनों से अमरावती जिले में बारिश का सिलसिला जारी है. आज चांदूर बाजार तहसील के पूर्णा मध्यम प्रकल्प के दो गेट 10 सेमी से खोले गए. बतादें कि, पिछले कुछ दिनों से बारिश शुरु है. जिले के पांच सर्कलों में मूसलाधार बारिश हुई. वहीं कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश शुरु है. गई. मेलघाट सहित मोर्शी तहसील में मूसलाधार बारिश हुई. अब तक सबसे कम बारिश होने वाले धूलघाट सर्कल में पहली बार दमदार बारिश दर्ज की गई. जिले में 12 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. तबसे अब तक 28 सर्कल में अतिवृष्टि हुई है. इस सप्ताह में बारिश की आंकडेवारी बढी है.