अमरावतीमुख्य समाचार

कल रात बिजली की कडकडाहट के साथ भारी वर्षा

बडनेरा शहर में अनेक के घर के पंखे, टीवी, लाईट उडे

अमरावती/दि.6- पिछले अनेक दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे जिले के किसानों समेत नागरिकों को मंगलवार की रात बिजली की कडकडाहट के साथ एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण राहत मिली. लेकिन इस बारिश के दौरान गाज गिरने से अनेक इलाको के पेड गिर गए. साथ ही बडनेरा शहर में अनेक मकानों के पंखे, टीवी उड गए. जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ.
जुलाई माह के बाद गत अगस्त माह से अमरावती शहर समेत संपूर्ण जिले में बारिश न होने से किसान चिंतित हो गए थे. कपास की फसल को बारिश के अभाव में काफी नुकसान भी पहुंचा. साथ ही आम नागरिक उमस के कारण परेशान थे. ऐसे में मंगलवार 5 सितंबर की रात 8 बजे के दौरान अमरावती शहर समेत संपूर्ण जिले में बिजली की कडकडाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश के दौरान अनेक इलाको की बिजली गुल हो गई थी. झमाझम बारिश शुरू रहते अनेक इलाको में गाज गिरी. कुछ स्थानों पर पेड भी गिर गए. बडनेरा शहर के महाराष्ट्र बैंक के पीछे रहने वाले अजय जयस्वाल के घर पर बिजली गिरने से उनके मकान को नुकसान पहुंचा. साथ ही उनके घर के तीन पंखे और टीवी उड गए. इसके अलावा शिक्षक कॉलोनी में भी अनेक लोगों के यहां के टीवी, पंखे, लाईट उड गए. करीबन एक घंटे तक मूसलाधार बारिश होने से नागरिकों को गर्मी से राहत मिली. किसानों के चेहरे भी इस बारिश से खिल उठे. आझ सुबह से अमरावती शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बदरीला मौसम है. मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button