अमरावती/दि.6– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से आयोजित युवकाभिराम को भारी प्रतिसाद मिला. अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, पूर्व मंत्री जगदिश गुप्ता, अभाविप के प्रदेश मंत्री अखिलेश भारतीय की प्रमुख उपस्थिति में युवकाभिराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. छात्रों के सर्वांगिण विकास के लिए कार्यरत विद्यार्थी परिषद द्बारा कला क्षेत्र के छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए राष्ट्रीय कला मंच के अंतर्गत काम करती है. एक ओर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरु है. लेकिन छात्रों में इस मंदिर को लेकर गलत धारणाएं थी. वह दूर करने के लिए छात्रों में प्रभु राम के जीवन चरित्र व रामायण का अभ्यास करना चाहिए. इसी उद्देश्य से युवकाभिराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महाविद्यालय के छात्रों को मंच प्रदान कर उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करते आये. इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ेने इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें वक्तृत्व स्पर्धा, गीत गायन स्पर्धा, ओपन माईक, जाहीर कार्यक्रम आदि का समावेश था. इन सभी कार्यक्रमों का छात्रों व नागरिकों से भारी प्रतिसाद मिला. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत में ढोलताशा पथक के प्रदर्शन से हुई. गणेश वंदना व नृत्य से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर वर्तमान में सभी के मन में प्रभु श्रीराम के विचार जागृत करने की अपील पूर्व मंत्री जगदिश गुप्ता ने की. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपक्रमों की सराहना भी की.