अमरावतीमुख्य समाचार

मतगणना केंद्र पर भारी बंदोबस्त

एसआरपी की दो प्लाटून भी होगी मुस्तैद

* 2 डीसीपी, 2 एसीपी और 8 थानेदार सहित सैकडों कर्मी
अमरावती/दि.31– परसो 2 फरवरी को बडनेरा रोड पर नेमाणी गोदाम में बनाए गए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना केंद्र पर खाकी का बडा भारी इंतजाम रहनेवाला है. उसी प्रकार कानून व्यवस्था बनाए रखने आरक्षित पुलिस दल की दो प्लाटून भी तैनात की जाएगी, ऐसी जानकारी आज दोपहर पुलिस सूत्रो ने अमरावती मंडल को दी.
विधान परिषद की अमरावती स्नातक सीट पर सोमवार को वोटिंग संपन्न हुआ. मतदाताओं का रुझान कम नजर आया, किंतु राजनीती में रुची रखने वाले लोगों की भारी तादाद देखते हुए और वोटिंग दौरान छूट पुट घटनाओं के मद्देनजर नेमाणी गोदाम के परिसर में और बाहर भारी पुलिस इंतजाम किया जा रहा है. जिसमें 2 डीसीपी, 2 एसीपी और 8 निरीक्षकों को तैनात किए जाने की जानकारी आज दोपहर विशेष शाखा ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, मतगणना स्थल पर शांति व व्यवस्था बनाए रखने एक दर्जन पुलिस उपनिरीक्षक, सहायक निरीक्षक, 80 कर्मचारी तैनात होंगे. उसी प्रकार एसआरपी की 2 प्लाटून को भी वहां मुस्तैद किया जा रहा है. ऐसे ही राष्ट्रीय महामार्ग होने से यातायात बाधित न होने देते हुए 25 ट्राफिक पुलिस सेवा में रहेंगे. राजापेठ व बडनेरा थानो के 50 कर्मचारी भी सहयोग करेंगे. उल्लेखनीय है कि सत्तारुढ शिंदे-भाजपा सरकार के प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटिल का मुकाबला मविआ के डॉ. धीरज लिंगाडे के साथ माना जा रहा है. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं का हुजूम वहां उमडने की पूर्ण संभावना है. लोगों की राजनीती में दिलचस्पी इस बात से भी नजर आती है कि सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार अमरावती से मैदान में है.

Related Articles

Back to top button