अमरावती

भारी वाहनों से नागरिकों की जान को खतरा

नये काटन मार्केट ,सहकार नगर चौक, प्रवीण नगर में गतिरोधक लगाए

* शिवसेना ने जारी पत्र के माध्यम से की मांग
अमरावती/ दि.4– नये काटन मार्केट, सहकार नगर चौक व प्रवीण नगर पाठ्य पुस्तक महामंडल की ओर जाने वाले रास्ते का काम पूर्ण होने जा रहा है. मगर नए बने रास्ते पर तेज गति से भारी वाहन, मोटरसाइकिल व अन्य चार पहिया वाहन का यातायात बढ गया है. जिससे जनता की जान के लिए खतरा बना हुआ है. इस मार्ग पर गतिरोधक बनाया जाए, ऐसी मांग शिवसेना व परिसर के नागरिकों व्दारा जारी पत्र के माध्यम से की गई.
वाहनों का आवागमन काफी तेजी से बढ गया है. कुछ स्टंटबाज युवक रास्ते पर करामत दिखाते है, जिससे सिरदर्द बढ गया हेै. नया रास्ता होने के कारण वाहनों की गति भी बढ गई है. इसके कारण यहां के नागरिक, खासतौर पर वृध्द, स्कूल के बच्चे, पैदल घुमने वाले व अन्य लोगों की जान को खतरा निर्माण हुआ है. इस रास्ते पर यातायात काफी बढ चुका है. अपनी गति पर अंकुश लगाने का भारी वाहन चालक भी भुल चुके है. जिसके कारण उस परिसर में काफी खतरा बढ गया है. सडक दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों ने अपनी जान गवाई, कई विकलांग हो गए. इन सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे, वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिए सहकार नगर चौक, सरस्वती नगर, प्रवीण नगर, गणेश पेठ व अन्य कई बस्ती के रास्ते जो मुख्य रास्ते से जुड रहे हेै, वहां गतिरोधक लगाए जाए, ऐसी मांग परिसरवासियों की ओर से शिवसेना शहर प्रमुख आशिष ठाकरे ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता से की. ऐसा न होने पर परिसर के नागरिक रास्ते पर उतरकर तीव्र आंदोलन करेंगे, ऐसी भी चेतावनी दी गई.

Related Articles

Back to top button