अमरावती

पांच राज्य में भारी जीत, आदित्यनाथ मुख्यमंत्री : अमरावती में मनाया जश्न

अमरावती/दि.10– पांच राज्य में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में फिर से आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने. इसकी खुशी में अमरावती के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर भव्य पटाखों की आतिषबाजी कर ढोल बाजे के बीच उपस्थितों को लड्डू से मुंह मिटा कराया. इस समय पूर्व कृषिमंत्री अनिल बोंडे, जिलाध्यक्ष निविदा चौधरी, सभागृह नेता तुषार भारतीय, महापौर चेतन गावंडे, सोपान गुडधे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. इसी तरह अंबागेट परिसर में जीत का जश्न मनाया. इस समय गणेश गौड, प्रतुल गोगटे, मयुर दोडके, सुमित अनासाने, अंकेश साहू, संजय टिंगणे, राजू हटवार, सुनिल अग्रवाल, गौरखनाथ हरमकर, स्वप्निल करुले, अभिनव हिरुळकर, अमन मामनकर, वैभव चोपडे, शाम आकोडे, बाल्या सरोदे, रोशन गौड, अमित खेडकर, शाम साहू, शेखर कांबरकर, रवि गुल्हाणे, शाम गाडबैल, कल्लेश गौड आदि उपस्थित थे.

Back to top button