-
हेडा परिवार व डॉक्टर दंपति को भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
अमरावती/दि.14 – हेडा परिवार व्दारा शहरवासियों के लिए सौगात उपलब्ध कराते हुए शुरु किये गए दंत चिकित्सा सेवा हेडा रुट केैनल व इंम्प्लांट सेंटर का कल रविवार को शानदार शुभारंभ किया गया. डॉ.दर्शन उदय हेडा व डा.सायली हेडा व्दारा संचालित सेंटर का शहर के सुविख्यात एमडीएस डॉ.अतुल आलसी के हस्ते रिबीन काटकर शुभारंभ किया गया.
स्थानीय चित्रा चौक स्थित शिवलहरी अस्पताल के पहले माले पर हेडा रुट कैनल व इंम्प्लांट सेंटर स्थापित किया गया. उद्घाटन के समय उद्यमी दीपक हेडा की प्रमुख उपस्थिति रही. डॉ.दर्शन उदय हेडा ने रुट कैनल में एमडीएस की पढाई पूर्ण की है. उन्होंने अमरावती की वीवाईडब्ल्यूएस डेंटल कॉलेज से बीडीएस तथा नागपुर के लता मंगेशकर महाविद्यालय से एमडीएस पूर्ण की है. पिछले तीन वर्षों से वे अमरावती में सेवारत डॉ. दर्शन ने वर्ष 2018 में बंगलुरु से मायक्रो रुट कैनल एक्सपर्ट का कोर्स पुरा किया है. वहीं डॉ.साहील हेडा ने लोणी के प्रर्वरा डेंटल एसो. से बीडीएस व एनडीएस की पढाई पूरी की है. उन्होंने इंम्प्लांट में महारथ हासिल की.
हेडा डेंटल क्लिनिक में मरिजों को सिंगल सिटी रुट कैनल, स्माईल डिझाइनिंग, दांत निकालना, बत्तीसी लगाना, तेढेमेढ दांतों को क्लीक व्दारा सीधे करना, ब्लिचिंग दांत साफ करना, कैप लगाना जैसी सुविधा यहां उपलब्ध है, ऐसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्लिनिक के शुभारंभ के अवसर पर हेडा परिवार के सदस्य रेखा ना.हेडा, उदय हेडा, संजय हेडा, सरिता हेडा, निर्मला हेडा, सोनल हेडा, यश हेडा, रुपराव झंवर, वल्लभदास हेडा, वर्धा के गोविंद राठी, नागपुर के गिरधारीलाल मंत्री, पवन गट्टाणी, चंद्रपुर के सुधीर हेडा, माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के डॉ.सूर्यप्रकाश मालाणी, नाशिक के अरुण कलंत्री, संपादक विलास मराठे समेत अन्य गणमान्यों ने भेंट देकर हेडा परिवार और डॉक्टर दंपति को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.