अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – सीधी सेवा भर्ती 2019 में रापनि अमरावती संभाग में चालक व वाहक प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्तियां देने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों ने बेमियादी अन्नत्याग अनशन आरंभ किया है. उम्मीदवारों का लगातार पांच दिनों से यह अनशन चल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों की हडताल की दखल नहीं ली गई है. वहीं भूखे, प्यासे हडताल पर डटे रहने से एक अनशनकर्ता कैलाश थोरात की तबीयत ज्यादा बिगड जाने से उसे उपचार के लिए इर्विन अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरी ओर अन्य अनशनकारी हडताल पर डटे हुए हैं.
यहां बता दें कि सीधी सेवा भर्ती के तहत रापनि के अमरावती संभाग में चालक व वाहक पद का प्रशिक्षण पुरा करने वाले उम्मीदवारों को अब तक नियुक्तियां नहीं दी गई हैं. जिलाधिकारी कार्यालय सहित अमरावती रापनि विभाग को उम्मीदवारों की नियुक्तियों के संदर्भ में निवेदन भी दिया गया, लेकिन कोई भी दखल नहीं ली गई है. जिसके चलते 154 उम्मीदवारों ने प्रहार के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अन्नत्याग अनशन शुरु किया. इस अन्नत्याग अनशन में विशाल रौराले, शैलेश थोरात, राहुल उकरडे, अमोल जुमडे, सतिश खंडालकर, दिगांबर व्यवहारे, सचिन थोरात, मनोज पाखरे, आशिष अढाउ, अमोल सगने शामिल हुए है. इस अनशन को प्रहार के बंटी रामटेके, श्याम इंगले, गोलू पाटील, सहित भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया है.