हैलो कॉर्नर कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लोगों को कर रहा प्रेरित
डॉ.सुनील देशमुख ने उपक्रम को सराहा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६- बीते डेढ वर्षों से कोरोना महामारी के चलते कई लोगों को अपनी जान गवानी पडी है, लेकिन तब महामारी से लडने के लिए कोई दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब कोरोना से बचाव के लिए कई वैक्सीन उपलब्ध है. लेकिन अफसोस वाली बात यह है कि वैक्सीन के संदर्भ में अब भी लोगों में संदेह और उदासीनता देखने को मिल रही है. लेकिन कोरोना से केवल वैक्सीन ही बचा सकती है. हैलो कॉर्नर व अमरावती पीस फोरम व्दारा कोरोना जनजागृति अभियान निरंतर चलाएं जा रहे है. सरकारी गाईडलाइन को जनता तक पहुंचाना, सोशल डिस्टेसिंग, मास्क एवं वैक्सीन लगवाने को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष स्कीम चलाई जा रही है. जिसका अभिनंदन पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख ने किया. हैलो कॉर्नर व्दारा एक स्कीम लाँच करने के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. इस समय महाराष्ट्र स्टेेट ह्युमन राईट कमिशन के एक्टीव चेअरमैन अक्रम सईद, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, आसिफ अथरअली, अब्दुला अंतुले, सुभाष देशमुख, शिवराज पवार, हुनासिंग राठोड, फैजान गोहर अली, प्रमोद चांडक, एड.निरज देशमुख, एजाज बासित, आकाश राउत, अमोल गायकवाड, पीस फोरम के उपाध्यक्ष सलीम मिरावाले, शेख तौसिफ, वंश लोणारे, प्रतीक्षा, अंकिता व परिसर के गणमान्य मौजूद थे.