अमरावतीमहाराष्ट्र

हैलो मैं उम्मीदवार बोल रहा हूं…

वोटर्स को दिन में दो बार कॉल

* प्रचार का यह भी अंदाज
अमरावती /दि.16– लोकसभा चुनाव का प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड रहा है. गलियों में प्रचार वाहनों की फेरियां बढ गई है. लाउडस्पीकर पर उम्मीदवारों के नाम और निशानी का उल्लेख कर वोट करने की अपील की जा रही है. हाल के वर्षों में प्रचार के नये फंडे अपनाए जा रहे. उनमें अब फोन करने का भी शुमार हो गया है. गत 2-3 दिनों से अमरावती के लोगों को उम्मीदवार की तरफ से कॉल आ रही है. जिससे वोटर्स प्रभावित होते हुए दिखाई दे रहे हैं.

* पहुंचना हुआ संभव
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र विस्तृत होता है. उम्मीदवार को पखवाडे भर में लाखों मतदाताओं तक पहुंचना रहता है. ऐसे में फोन कॉल से मतदाता तक पहुंच सहज संभव हुई है. इसी कारण रोज 2 से 3 बार कॉल की जा रही है. इस बारे में एक प्रमुख उम्मीदवार के कार्यकर्ता से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि, कई बार पहली कॉल रिसीव नहीं की जाती, ऐसे में दूसरी-तीसरी बार प्रयत्न करना पडता है. लगभग सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने अपने कार्यकर्ता इस काम पर लगा रखे है. तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button