अमरावतीमहाराष्ट्र

‘हेलो म्हारो सांभळो रनु जा रा राजा…’

उजंबा वाडी में खूब सजी पंचमी की गरबा रास

* दशा सोरठिया महाजन का आयोजन
अमरावती/दि.10– अंबापेठ स्थित उजंबा वाडी में घटस्थापना के साथ गरबा रास से नवरात्रि पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है. श्री दशा सोरठिया वणिक ज्ञाति महाजन समाज के बंधु और भगिनी उत्साह से गरबा रास में सहभागी है. नवरात्रि में वाडी के भव्य तथा सुशोभित प्रांगण में बडे ही उत्साह से यह आयोजन रखे जाने की जानकारी देते हुए श्री दशा सोरठिया वणिक ज्ञाति महाजन के प्रमुख प्रदीपभाई वैद्य ने बताया कि, सप्तमी के अवसर पर चढते सूर्य जैसा उत्साह भक्तों दिखाई दिया. दिनोंदिन उपस्थिति नदी में उफान जैसी बढती जा रही है. बंधु-भगिनी अति उत्साह के साथ मां की आराधना में तल्लीन हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि, यह गरबा का आयोजन गत 10 वर्षों से निरंतर हो रहा है. सुगम संगीत के साथ तालबद्ध आर्केस्ट्रा में घनश्यामभाई मालवीया, चेतनभाई लोटिया, गिरीशभाई गगलानी द्वारा सुंदर व मधुर आवाज में गरबा गीतों की प्रस्तुति सभी को थिरकने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
आयोजन में समाज के सभी नितिनभाई गगलानी, प्रोजेक्ट चेअरमन मनोजभाई गगलानी, हितेनभाई धाबलिया, राजूभाई मालवीय, जसापारा ने खूब प्रयत्न किए है. इसी प्रकार आर्थिक सहयोग संपूर्ण समाज द्वारा प्रदान किया गया. जिसमें नितिनभाई गगलानी एवं हरीशभाई संतोषिया द्वारा सराहनीय प्रयास किए गए. उत्साह के साथ इस आयोजन को सफल किया जा रहा है. समाज के वरिष्ठ सदस्य घनश्यामभाई राजकोटिया, सुरेशभाई लोटिया, चंदूभाई जसापारा, धीरूभाई सांगानी, केशूभाई सेठ, दिनेशभाई सेठ, जयंतभाई गगलानी, वरिष्ठ भगिनी ज्योतिबेन गगलानी, रंजनबेन जसापारा, नेहा कारपोरिया, नूतन सांगानी,रेखा वस्तानी, नीताबेन गगलानी, तरूलता वैद्य, चेतना जसापारा और महिला मंडल एवं युवक मंडल के सभी सदस्यों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति भी आयोजन की शोभा बनी है.
उल्लेखनीय है कि, श्री दशा सोरठिया महाजन के प्रमुख प्रदीप वैद्य, उपप्रमुख नितिन गगलानी, मंत्री संजय सांगानी और सभी कार्यकारिणी सभासद का आयोजन में साथ-सहयोग प्राप्त हो रहा है. यहां भी पारंपरिक रुप से गरबा रास होता है. वरिष्ठ बंधु-भगिनी प्रेक्षक बनकर बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए बहुसंख्या में संपूर्ण गरबा का पुलिस परमिशन से रात 12 बजे तक आनंद ले रहे हैं. आयोजन को मूर्त रुप प्रदान करने के लिए संपूर्ण कार्यकारिणी का योगदान है.

Related Articles

Back to top button