हैलो, नमस्कार…. मैं प्रत्याशी बोल रहा हूं
अब लगातार घनघना रही लोगों के मोबाइल की घंटियां
अमरावती/दि.29– हैलो, नमस्कार, मैं फलां-फलां बोल रहा/रही हूं, अमूक-तमूक योजना के माध्यम से आपने लाभ लिया, जिसका निश्चित तौर पर आपको फायदा भी हो रहा होगा. अत: इस चुनाव में आप मुझे अपना अमूल्य वोट दें, ताकि हम आपको ऐसी योजनाओं का फायदा आगे भी दिला सके. इस आशय के फोन कॉल इन दिनों हर व्यक्ति के मोबाइल पर दिनभर में दो से तीन बार आ रहे है और ऐसी प्री-रिकॉर्डेड फोन कॉल के जरिए मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों के साथ ‘कनेक्ट’ करने का प्रयास सभी राजनीतिक दलों द्वारा किया जा रहा है. खास बात यह भी है कि, ऐसी कॉल के खत्म होते ही संबंधित व्यक्ति के वॉट्सएप पर भी मैसेज आता है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस बार का चुनाव काफी हाईटेक हो चला है.
जानकारी के मुताबिक विगत 8-10 वर्षों के दौरान चुनाव में सोशल मीडिया का सर्वाधिक प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही साथ सभी राजनीतिक दलों व चुनाव लड रहे नेताओं ने बल्क कॉल व बल्क मैसेज का पैक ही ले रखा है. जिसके चलते रोजाना सुबह-शाम ऐसे कॉल व मैसेज मोबाइल पर आते है. साथ ही पर्व एवं त्यौहारों सहित दिन विशेष पर भी मतदाताओं तक संदेश पहुंचाया जाता है. वहीं इस समय चूंकि विधानसभा चुनाव की धामधूम चल रही है. ऐसे में प्रचार के लिए भी ऐसे कॉल व मैसेज धडाधड किये जा रहे है.