अमरावती

हेल्मेट जनजागृति अभियान

अमरावतीदि.15- सडक दुर्घटना में वाहन चालक सुरक्षित रहे, इस दृष्टि से यातायात पुलिस विभाग व्दारा मोटरसाइकिल चलाते समय हेल्मेट का उपयोग करना सख्ति के साथ किया गया है. इस बारे में यातायात पुलिस विभाग व्दारा हेल्मेट जनजागृति रैली निकालकर जनता को हेल्मेट पहनने का संदेश दिया गया.

Back to top button